अभी हाल ही में दिल्ली की जिला अदालतों में पदस्थापन हेतु जारी विज्ञपति में , पहली बार लाइब्रेरियन के पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। ज्ञात हो की , पिछले कुछ वर्षों से दिल्ली की जिला अदालतों में भर्ती का सारा जिम्मा दिल्ली अवर सेवा चयन परिषद् को सौंप दिया गया है जो समय समय पर विभिन्न पदों के लिए विज्ञापन जारी कर परीक्षाएँ आयोजित करके अभ्यर्थियों का चयन करती है।
इस बार ये विज्ञापन किसी तकनीकी पद , लाइब्रेरियन के लिए निकाला गया और इसके लिए वांछित योग्यता भी लाइब्रेरी साइंस में स्नातक आदि रखी गई है। यहाँ ध्यान देने योग्य बात ये है कि , अब तक चली आ रही परिपाटी और प्रावधानों के अनुसार मिनिस्ट्रियल पदों पर चयनित और नियुक्त कमर्चारियों को ही लाइब्रेरी , कंप्यूटर , केयर टेकिंग एंड मेंटेनेंस आदि तमाम पदों व दायित्व सौंप दिया जाता था।
अब इन पदों पर विशेष रूप से इन्हीं तकनीकी पदों के लिए शिक्षित और प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के चयन से , न्याय प्रशासन के लिए इन सभी क्षेत्रों में विभागों को सर्वोच्च दक्षता की ओर ले जाने में सहायता मिलेगी। अच्छा होता यदि संस्थान में पहले से ही कार्यरत कर्मचारियों और ऐसी ही अहर्ता योग्यता अनुभव रखने वालों को भी इनमें सहभागिता का अवसर दिया जाता।
ज्ञात हो कि अभी पिछले ही दिनों , अधिवक्ता कल्याण के लिए कार्य कर रहे किन्हीं अधिवक्ता ने सूचना का अधिकार के तहत जिला न्याय प्रशासन से यह जानकारी माँगी थी कि , ऐसे सभी विशेष विभागों के प्रभारियों , अधीक्षकों के चयन पदस्थापन में अपेक्षित योग्यता ,पैमाना व उसके अनुसार ही उसके अनुपालन की स्थिति। अब ये नई भर्तियां भी इस तरफ अग्रसर होने जैसा ही है।
ऐसी सभी सुधारों और पहल का स्वागत किया जाना चाहिए और ये सारे प्रयास ही जिला अदालतों के न्याय प्रशासन को अव्वल और चूक रहित बनाने में सहायक और निर्णायक साबित होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणियों से उत्साह ...बढ़ता है...और बेहतर लिखने के लिए प्रेरणा भी..। पोस्ट के बाबत और उससे इतर कानून से जुडे किसी भी प्रश्न , मुद्दे , फ़ैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देना चाहें तो भी स्वागत है आपका ..बेहिचक कहें , बेझिझक कहें ..