मंगलवार, 2 जून 2009

हाँ ये , अदालत है.

हाँ ये , अदालत है.

हर किसी की, ,
किसी न किसी से,
यहाँ पर अदावत है,
हाँ,ये अदालत है.....

चप्पे चप्पे पर, है कानून यहाँ,
मगर उसी kaanoon से,
सबको यहाँ शिकायत है,
हाँ ये, अदालत है...

चारों तरफ सन्नाटा है,
सब और खामोशी है,
जो सुनाई देता है,
नोटों की सरसराहट है,
हाँ ये अदालत है.....

दीवारों पर पंजे हैं,
फर्श पर हैं कांटे निकले,
बबूल के पेड़ की,
गुलाब सी सजावट है,
हाँ ये अदालत है..

नकली रिश्ते, नकली नाते,
नकली हंसी, नकली खुशी,
पर नकली पर रंग है ऐसा,
इस असली से दिखावट है,
हाँ, ये अदालत है........


4 टिप्‍पणियां:

  1. न्यायालय में भ्रष्टाचार मंदिर में होता व्यभिचार।
    विश्वासों का टूट रहा है धीरे धीरे सब आधार।।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman.blogspot.com
    shyamalsuman@gmail.

    जवाब देंहटाएं
  2. भाई अदालतें कम हैं तो यह सब तो होगा। माँग जितनी पूर्ती ही नहीं है तो बिचौलिए कमाएंगे ही।

    जवाब देंहटाएं
  3. हाँ ये अदालत है
    जहाँ पर कांटे है जो दीखते नही
    यहाँ पर जरुरत है जो विकती नही
    यहाँ पर जो है वो झूठ है
    सच में कहे यहं पर भी लूट है

    जवाब देंहटाएं
  4. काश सरकारों के पास, अदालतों और कानूनों के लिए भी पर्याप्त समय होता.

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियों से उत्साह ...बढ़ता है...और बेहतर लिखने के लिए प्रेरणा भी..। पोस्ट के बाबत और उससे इतर कानून से जुडे किसी भी प्रश्न , मुद्दे , फ़ैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देना चाहें तो भी स्वागत है आपका ..बेहिचक कहें , बेझिझक कहें ..